Tuesday, 12 November 2019

हौसला बढ़ाने वाली शायरी और बातें

This article protected by Dmca | यह लेख Dmca द्वारा संरक्षित है


"वक्त के दरियां में तुम ऐसे तैरना कि ए​क
दिन वक्त भी याद करें.......की कोई आया था।"


" vakt ke dariya mein tum aise tairna ki ek
din vakt bhi yaad karen kee koi aaya tha.""વૈશ્વિક દરોમાં તમે આવા તૈયાર છો
દિવસભર પણ યાદ રાખવાનો કોઈ અવાજ આવ્યો નહીં."


" पृथ्वीवरील दरांमध्ये आपण अशा प्रकारे तैनात आहात
दिवसभरही स्मरणात रहायचा नाही."


"मौसम दरहरू तपाईलाई त्यस्तै हुनु हुन्छ
दिनभरि पनि सम्झनुहोस् कुनै पनि थाईएन। "


"د اټکلونو نرخونه تاسو تاسو ته چمتو یو
ورځنۍ ستونزه هم نه هیریدله. "


"آب و ہوا کی شرحیں آپ کو ایسی تیاری ہوتی ہیں
دن کی یاد بھی نہیں آرہی تھی۔ "

Hosla badhane wali shayari in hindi 

प्रेरक उद्धरण जो छू ले दिल को यह भी पढ़ेsachi baatein in hindi | sachi baatein status in hindi
https://www.punjabicommentsclub.com/


दोस्तों......मरते तो सभी है, पर ऐसे मरना भी क्या .....जिसके मरते का घर वालों / Ghar wale या फिर ज्यादा से दोस्तों dosto के सिवाऐ किसी पे कोई असर ना हो।

वैसे तो ...... हम सभी जानते है, मौत दो प्रकार से होती है जैसे:-

1.शाररीक.
2.आत्मि मौत.आत्मि मौत को असल मौत माना जाता है......तो यहां पर बात करें की कोई आदमी aadami महान कार्य करके मरता है। तो उसकों

1.समाज में। samaaj me
2.गांव में। gaon mein
3.शहर में। sahir mein
4.रिस्तोदारों में । ristedaro

सदा के लिए याद रखा जाता है,हमारे शहीद जैसें की :-

1.Shaheed Bhagat Singh.
2.kartar singh sarabha.
3.Raj guru.

यां कामयाब लोग kamyab log  इसकी बजा यह की महान और निडर सोच nidar soch हर किसी के पास नहीं या ऐ कह लों बहुत ही कम लोगों  के पास होती है।


पर इस सोच को  soch ko हमारे समाज दुबारा ही दवाने की कोशिश की जाती है......जो समाज की कोशिश में दब जाते है। बाद में, वो समय निकल जाने की बजा से उठ नहीं सकते.


जो कोशिश करते है वो कामयाब हो जाते है,बाद में समाज उनकी पुजा करने लगता है, वैसे देखा जाऐ.....

1.सलाह देने वाली आपको हर मोड पर मिल ही जाते है।
2.मुंह पर बात बोलने वाले लोग बहुत कम होगो।
3.पीठ पीछे गालीयां देने वाले की कमी नहीं।
4.अच्छी सोच से हमेशा खिलवाड होता ऐ।
5.बहुत कम है जो पथर की मूर्ती pathar ke murti में बदलना चानते हैं


दोस्तों डरें मत.....आगे बढें और अपनी इस पथर जैसी सोच को अच्छी तरहां से तरसने की कोशिश तो करें,
देखना.....तुम्हारे विश्वास और लगन से इतनी अच्छी और प्रभावशाली मूर्ति बनेंगे कि दुनिया देखती रह जाएगी. 

चाहे जो हो..... 

1.जीवन में आंधी आए.
2.तूफान आए 


परेशानियों के कार हिम्मत रखना हौसला उम्मीद मत टूटने देना. 

हर नई....आने वाली मुसबीत तुम्हारे लिए एक परीक्षा है........खुद को इतना मजबूत कर लो....कि तुम दुनिया के बड़े से बड़े भूचाल का सामना कर पाओ.....आंधी आया तूफान तुम्हें हिला भी ना पाए. 

जैसे:- सूर्य एक नई सुबह लेकर आता है....तुम भी एक नई सोच लेकर पूरे विश्वास के साथ आगे बढ़े....घर बैठकर कामयाबी नहीं मिलने वाली ......तुम्हें समाज में जाकर आपकी अपनी  सोच की  परिभाषा बतानी होगी. 


तुम्हारी सोच के साथ जो समाज करेगा .....

1.सहना होगा 
2.जो कहेगा सुनना होगा.


पर यह नहीं कि तुम अपना रास्ता अपनी सोच बदलो ..इसमें क्या होगा अगर तुम समाज की सोच आपनोगे तो उनके जैसा हो जाओगे. खुद को मजबूत करो .....अपनी सोच को मजबूत करो... कभी भी छोटा रास्ता मत चुन लेना ....छोटे रास्ते औरों सामने छोटा कर देते हैं और यह हमारी जानबूझकर की गई गलती की वजह से होता हैअपने सपने पूरे करने के लिए खुद हिम्मत करें ........किसी पर भी किसी तरह की उम्मीद मत रखें ......कोई तुम्हारी सहायता करता है तो अच्छा है अगर किसी और के सपने पूरे करने के लिए तुम उसकी सहायता करते हो तो और भी अच्छा है. 


ऐसे ही हमारे अच्छा संबंध पढ़ते हैं और कोई ड्रीमर दोस्त बनता है. तो सबसे बड़ी बात है..... क्योंकि वह आपको और आपकी सोच को गिराने नहीं देगा.

1.वह आपको नेगेटिव नहीं होने देगा.
2.वह आपका फैसला बनेगा.


जैसे :- आप उसके बनोगे दुनिया हिलाने को तो एक कामयाब सोच ही काफी है...... पर सोचो अगर ऐसे दो दिमाग एक साथ हो जाए तो क्या होगा ?

अपने अंदर की चिंगारी को हवा दो.....अपनी कारण कामयाबी को महसूस करो. बुरे कामों से कामयाब होने की सोचोगे तो समाज और अपने आत्मविश्वास में बुरे कहलाओगे ...... दुश्मन ज्यादा होंगे हर पल तुम्हारी जान को खतरा बना रहेगा.


1.पुलिस घर के चक्कर लगाएगी.
2.समाज में बदनामी होगी.
3.तुम्हारी और तुम्हारी वजह से तुम्हारा परिवार बिना वजह से बदनाम हो जाएगा.


यहां पर एक बात कहना चाहते हैं.....कि लोग बुरे काम करके छोटा रास्ता तो पकड़  लेते हैं .....किन्तु वह अपना भविष्य खो देते हैं,....उनका जीवन धीमी हवा में चलते दिए जैसा होता है .....की जिंदगी बहुत ही कम होती है.


बनना चाहते तो फूलों की तरह बनो .....खुद को और औरो को सुकून देने दो जाओ

तुम दुनिया में रह तो ध्यान बन जाएगा
ना रहे तो वापस पाने की उम्मीद जरूर करना


सबसे बड़ी ताकत विश्वास, और सबसे कीमती भी, आजकल समय ऐसा कि किसी पर भी भरोसा नहीं किया जा सकता और ऐसे में कोई आप पर भरोसा करें...... बहुत मुश्किल है, असंभव नहीं.


अगर, आप और आपके उसूल सही हैं और आप अपने उसूलों से बगावत नहीं करते तो आपको सफल होने से कोई माई का लाल नहीं रोक सकता, आप सच के साथ हो तो आप पर भरोसा करना तो बनता है.


कैसा भी हो हिम्मत करके उसे स्वीकारो,उसका साथ गलत को गलत ही रहने दो.एक दिन वही गलत आपके  सामने सिर झुका कर खड़ा होगा,अपने आपको अपनी हिम्मत को कोसना बंद कर दो.


भगवान से चोरी छुपे लड़ना बंद कर दो....सही समय पर चलकर नहीं आऐगा, तुम्हे लाना पड़ेगा.....किसी के आगे हाथ मत फैलाना तुम भिखारी नहीं हो, देने वाले नहीं तुम्हें जरूरत के हिसाब से सब दिया है, 


"मरते हैं वो लोग......जो जिंदा रहकर भी जिन्दंगी को काटते हैं 
जिंदगी को जीने वाले की तो अदा ही कुछ और होती है. 


आप भूलने वाले अक्सर अपनी औकात दिखा देते हैं. अपनी कामयाबी में इतना भी व्यस्त मत हो जाना .......कि जिन्हें तुम्हारी कामयाबी की नींव रखी तुम उन्ही  ही भूल जाओ.


वक्त बदलते देर नहीं लगती.... और लोगों को बदलते देर नहीं लगती समय और प्रस्थिती के साथ बदलना जरूरी है...... पर ऐसे भी मत बदलना कि बाद में पछताते रह जाओ.


मौका फराशट लोग कभी मौका नहीं छोड़ते ......आप भी कुछ ऐसा बने कुदरत बार-बार मौका नहीं देगी दिल और दिमाग से निकाल दें.अगर कुछ करना है जिंदगी में तो बेशर्म हो जाओ......अपनी सोच को आजाद कर दो जाने दो इसी आसमां के पार खुद भी आजादी महसूस करें.


दुनिया में कितने 90%लोग हैं सिर्फ 5% इंसान है अब आप किन में से हो से हो जरा सोचिए.  

1.किसी के आगे ज्यादा झुकोगे.

2.ज्यादा एहसान लोगे

3.तो इतना थक जाओगे कि सारी जिंदगी दबे ही रह जाओगे

4.अपनी कीमत पहिचानों

5.अपने शब्दों की कीमत पहचाना

6.अपने अंदर झांक कर देखो क्या कमी है.

7.तुम क्यों नहीं कर सकते जो और कर सकते हैं.

8.आईने में तो हर कोई देखता है पर ऐसे मित्र बहुत कम है जो अपने अंदर भी देखते हैं.


जो हमेशा अपने अंदर झां​​कता है, वह कभी इंसानियत की हदें पार नहीं करते..... हर एक चीज का एक दायरा होता है, पर सफलता का नहीं...... सोच भी अपने घूटन भरे  मौहोल से ऊपर उठे, इसका भी पहरा बढ़ेगा.


1.कमरे से आसमान में आओ

2.आओ देखो यह दुनिया कितनी बड़ी है खूबसूरत है.

3.अच्छी सोच से इससे और अच्छी और बेहतर बनाएं.1.लोगों को परखना सीखें.

2.एक डायरी लगाएं.

इसमें अपनी जिंदगी का हर दिन लिखो कि तुमने किस तारीख को क्या किया ....... अगर आप कुछ सालों बाद अपनी डायरी खोलकर पिछले सालों का उल्लंघन करोगे तो आपको अपनी कारगुजारी का नतीजा मिल जाएगा.1.इतने समय में आपने क्या किया.

2.क्या बेहतर कर सकते थे.

आप जान जाओगे आपको अपने की गई गलतियों का पता और एहसास हो जाएगा, और जो आपने कुछ अच्छा किया होगा.....उसका भी पता चल जाएगा, फिर आप उन गलतियों को नहीं दोहरएगें.


आप हमेशा चाहोगे कि आप की डायरी में सब सही हो......बाद में आप दूसरों के मुकाबले अपने आप को देख सकते हो.


इतने सालों में कौन कितना सही था.... कौन आगे है आप जब दूसरे, हर तरहा के लोगों से मिलने की कोशिश करो......उनके बारे में जानने की कोशिश करो ...फिर तुम्हें एहसास होगा तुम्हारी परेशानियां तो कुछ नहीं दुनिया में लोगों की कितनी बड़ी-बड़ी परेशानियां है.किसी अंग का कम होना आपकी सफलता को रोक नहीं सकता .....बस आपका दिमाग औरों के पीछे लेकर गलत संगत में पड़कर अपना दिमाग अपाहिज मत कर लेना......गुलामी की जंजीरों को तोड़ दो.....बहुत साल गुलामी झेल ली है....अब बस हमारे पुखों की तरह हमें गुलाम नहीं रहना.


1.अच्छे दोस्त बनाओ.

2.अच्छे काम करो .


एक ऐसा माहौल पैदा कर दो .......कि दुनिया फक्र से तुम्हें याद करें ......हमारी विशाल दे खुद सिद्धू और दूसरों को भी सुधारो, जैसे पहले पहले माता-पिता का डॉट बुरी लगती है। वैसे हमें हमारा पूरा हालात बुरे लगते हैं. बुरा वक्त हमें मजबूत बनाता है ....हर परिस्थिति से झुकने के लिए.


अगर आपकी सोच मजबूत है .....तो दुनिया की कोई आंधी या तूफान आपको हिला तक नहीं सकता ......यह बात याद रखना, जो आज तुम्हारे और तुम्हारे अच्छे विचारों की कदर नहीं करते समय पड़ने पर देखो तुम्हारे सामने नजरें नीचे कर लेंगे.


1.अपने आप को कम मत समझना

2.जिस अच्छे काम में तुम्हारा मन लगे वही करना.


क्योंकि वही काम तुम्हारे पैशन को बढ़ाएगा .......तुम्हें मंजिल तक पहुंच जाएगा, कभी भी नौकर बन कर काम करने का अपना ड्रीम मत बनाना.

जैसे अपना खुद का काम करना जहां तुम्हारी अपनी मर्जी से काम हो .....

1.तुम्हें हर तरह की आजादी हो

2. छुट्टी करने की

3.आने जाने की

आप खुद अपनी जिन्दंगी के फेलयर हो  और खुद ही टॉपर हो....जय बात हमेशा याद रखना.हमारी कोशिश रहती है आपको अंदर से जगाने की ......और यह कोशिश करते रहेंगे.


                                                                   ********


sachi baatein in hindi | sachi baatein status in hindi | sachi baatein in images hindi | punjabi status bebe bapu | hasi wale video | punjabi status sardari | sharechat punjabi | miss you status in punjabi language | हौसला बढ़ाने वाली शायरी और बातें | hosla badhane wali shayari in hindi | himmat badhane wali shayari | hosla shayari image | hausla shayari in hindi images | himmat dene wali shayari in hindi | hausla buland shayari in english | हौसला शायरी हिन्दी | 2 लाइन हौसला शायरी | हौसला शायरी 4 लाइन | हौसला बुलंद शायरी | 
Friday, 1 November 2019

Hosla dena wale vichar


किसी भी व्यक्ति की सफलता और असफलता हमेशा उसकी आंखों पर निर्भर करती है. अब यह आदतें क्या है ? आदत किसी भी काम को दोहराते रहना जैसे कि:-

बुरे काम

1 चोरी करना.

2 लड़ाई झगड़ा करना.

3 हत्या करनी.

4.नशे.
sachi baatein in hindi | sachi baatein status in hindi
https://www.punjabicommentsclub.com/
इस भी पढ़े 👇👇

यह बातें मन को पत्थर की तरह ठोस बनाएगी

Acche acche vichar | छोटे अनमोल वचन Punjabi status

प्रेरणादायक विचार in Punjabi language | sachiyan gallan status

Sachi baatein quotes | truth thought सच्ची बातेंइस तरह के जुर्म /कार्य जो लोग बार-बार करते हैं उनकी आदत बन चुकी हैं और जो :-

1.व्यक्ति पुणे करता है

2.औरों का भला होता है

3.ईश्वर में विश्वास रखता है

4.हमेशा दूसरों को सही और सच के राह पर चलने की प्रेरणा देता है.


यही उसकी अच्छी आदतें हैं, जो आजकल बहुत कम लोगों में देखने को मिलेगी,क्या आपने कभी सोचा है कि हमारी आदतें किस पर निर्भर करते हैं ? अगर आपको नहीं पता तो आगे हम इसके बारे में बताने जा रहे हैं.


1.हमारी आदतें निर्भर करते हैं हमारे घर के माहौल परअगर बच्चों को शुरू से जैसे कि:-

1.अच्छी शिक्षा

2.अच्छी संगत


मिले तो हमेशा उसकी सोच अच्छी रहती है और यही सोच आने वाले समय में यानी कि भविष्य में उनको महान व्यक्ति बनाने में उनकी मदद करती है. इसमें कहीं ना कहीं उनके माता-पिता का योगदान रहता है.

अगर इससे उलट हो बच्चे का भविष्य कैसा होगा ? आने वाला कल कैसा होगा ? आप अच्छी तरह से जानते हो.


अगर आपकी आदतें आपके असूल सही हैं,दुनिया पर आप छाप जरूर छोड़ोगे.कल को आपकी शादी होगी, आपकी यही आदतों का असर/परछाई आपकी पत्नी पर जरूर पड़ेगा फिर आपके बच्चे होंगे, कहीं ना कहीं यह असर आपके बच्चों पर भी पड़ेगा.


कहीं ना कहीं आपके बच्चे की जैसे कि :-

1.स्कूल में.

2.कॉलेज में.

3.यूनिवर्र्सटी में.

4.गली मोहल्ले में.

5.गांव में.

6.शहर.

7.दोस्त.

8.रिश्तेदार.


जरूर तारीख होगी, बात आपकी चल रही है इसमें हम तो नहीं जानते कि आपकी शादी हुई है या फिर आपकी शादी होने वाली है शादी हो चुकी है आपके अभी बच्चे नहीं हुए. अपने आप को हर हाल में डालना जरूर सीखें जरूर सीखें.


कभी भी अपने उसूलों के खिलाफ ना जाए:-

1.खुद को काबू में रखें.

2.किसी भी परिस्थिति में घबराए ना.

3.अपने आपको ज्यादा देर तक खाली मत रहने दे.

3.जब तक आपको कोई काम नहीं मिल जाता,तो कोई भी छोटा - मोटा काम कर ले.  

4.अपने आप को हौसला दे.

5.सबसे बड़ी बात कामयाब व्यक्ति कभी भी बुरा नहीं सोचा करता.

6.अपने आगे आए हर मुसीबत/मुश्किल का डटकर मुकाबला करें.


और एक बात औरों को ज्ञान बांटने से पहले अपने अंदर जरूर देखे,जो मैं औरों को समझा रहा हूं जो उनको बता रहा हूं, कि मैं खुद उस पर अमल करता हूं.अगर आप खुद ही सही नहीं तो सामने वाले को ज्ञान बांटने से पहले उस ज्ञान को आप ग्रहण जरूर करें.शायद आप जानते होंगे ? आपके स्वभाव और आपकी आदतें आपके विश्व की तस्वीर ध्यान करते हैं. सुबह उठकर कसरत करने से लेकर दिन भर के सारे कार्य को नियुक्त तरीके से  करने की आदत डाल लो.


झूठी ही सही अपने चेहरे पर मुस्कुराहट रखने की कोशिश करें, आजकल मुझाऐं चेहरों से लोग दूर भागते हैं, किसी के पास आपकी परेशानी सुनने का वक्त नहीं है. कोशिश करें अपनी परेशानी को खुद हल कर सकें.

अगर किसी और की मदद लोगो वह चाहे 
दोस्त ही हो सारी उम्र एहसान जताता रहेगा, अगर  भगवान ने हमें बहुत ही सुंदर तोहफा दिया है जिंदगी का. 

    इसे हर पल आखरी समझ गर्व से जियो अच्छे काम करो अच्छी सोच रखो क्योंकि यह हमें सिर्फ एक बार ही मिलता है, दोबारा नहीं मिलेगा, कभी भी सफर में जल्दबाजी मत करें क्योंकि घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है.


बच्चों से लेकर बड़ों तक इज्जत करें, उस भगवान की इज्जत करें जिसने हमें इस काबिल समझा और सब कुछ दिया :-

1.मौसम दिया.

2.सुंदर ब्रमांड दिया.

3.हवा.

4.पानी 

5.सूर्य 

6.प्रकृति की सारी सौगातें दी


हम दुया करते है खुशीयों से भरी रहे।  


the best motivation to succeed? | What's a good quote of today? | What are some good motivational words? | What are the best motivational quotes and thoughts? |  motivational thoughts in hindi | motivational thoughts in english motivational quotes of the day | short inspirational quotes | motivational quotes for work | super motivational quotes | aaj ka vichar kya hai | aaj ka shubh vichar kya hai | hindi mein aaj ka vichar chahiye | suvichar | 10 suvichar in hindi | top 10 suvichar in hindi | anmol vachan ke bare mein bataiye | anmol vachan ke baare mein jankari chahiye hindi language | anmol vachan ke baare mein jankari chahiye punjabi language | sachi baatein in hindi | sachi baatein status in hindi | sachi baatein in images hindi | sachi baatein ke baare mein jankari chahiye punjabi language

Tuesday, 15 October 2019

कामयाबी ना मिलने की निशानियां

This article protected by Dmca | यह लेख Dmca द्वारा संरक्षित है


जकल हर कोई कामयाबी के kamyabi ke पीछे भागता है, हर कोई कामयाब होना चाहता है. लोगों की दौड़ लगी है कम्पटीशन का जमाना जो है.असल में कामयाबी है क्या ? इसके सही में मायने क्या है ? क्या यह असल में किसी को पता है.?  मिलती कैसे हैं ? क्या यह सभी लोग जानते हैं ? अगर गहराई में जाएं तो इसका जवाब होगा नहीं.


      चलिए,आज बात करते ऐ कि कामयाबी क्या है ? और हम उस पर कैसे पहुचेंगे ? बने रहे हमारे इस आर्टिकल के साथ और हां एक बात और बोलेंगे साथ में पानी कॉफी जो भी आपकी कोई मनपसंद चीज हो खाने वाली वो जरूर साथ में लेकर बैठना,क्योंकि बात करने लगे 
घड़ी की तरफ नहीं देखते.asafalta ki kahani in hindi | asafalta ka tyag  | safal aadmi kaise bane

kaary me kamyab na hone ki nishaniyan |कार्य में कामयाब ना होने की निशानीयां 


1.सफलता के पीछे भागना Safalta ke peeche bhagna


इस दुनिया में बहुत से लोग ऐसे पाए जाते ऐ जो मेहनत करते हैं दिन रात लगे रहेंगे उन्होंने ना तो शाम का पता  ना सुबह | सुबह से शाम कब हो जाती ऐ और शाम से सुबह कब हो जाती ऐ, इस बात का उनको पता ही नहीं चलता, क्योंकि वह काम में इतने डूब चुके होते ऐ.


1.उनकी सोच कुछ इस तरह की बन जाती आ, मैं यह बी कर लूं, मैं वह भो भी कर लूं, पर वह सफल होने की वजह वहीं पर रह जाते हैं.

2. जैसे कि पांचों उंगलियां एक जैसे नहीं होते, उसी तरह से कुछ लोग ऐसे भी जो सोचते ने, जैसा चलता है वैसे चलने दो यार, कितनी की भागदौड़ कर ले होगा वही जो भगवान ने किस्मत में लिख दिया.जहां पर उनकी एक बात में तो दम आ कि होते तो वही है जो किस्मत में लिखा लिख दिया  but कुछ कार्य ऐसे होते हैं.नहीं समझे ? हम आपको एक उदाहरण देकर समझाते हैं.


        मान लीजिये  आप सुबह घर से निकले जिस ट्रेन की आपने टिकट कटवाई bho ट्रेन आपके हाथ से निकल गई, इसकी वजह या तो फिर आप घर से लेट हो गए, या रास्ते में कुछ आपके साथ कोई अनहोनी घटना घट गई. आप परेशान होंगे अब मुझे घंटे तक जहां बैठे मेज पर इंतजार करना पड़ेगा दूसरी ट्रेन का.

लेकिन क्या आपने सोचा ? जो होता ऐ bho अच्छे के लिए होता ऐ क्या पता वो ट्रेन का आपके हाथ से निकल जाना फिर yeh fir मिस हो जाना आपके लिए अच्छा हो.


अभी आप समझ गए होंगे, लेकिन यहां पर बोलेंगे की माना वहीं होता ऐ जो भगवान चाहते 

1.तो कोशिश करना छोड़ दें ? किस ग्रंथ में लिखा हुआ hain कि इंसान को कोशिश नहीं करनी चाहिए बिना कोशिश kye मंजिल तक पहुंच जाएगा.


2.कौन सी ऐसी किताब में लिखा आ कि सपने नहीं देखनी चाहिए.


दूसरी और जो लोग मेहनत करते ने पर सफल नहीं हो पाते, उनकी समस्या यह कि वह पहले अपने आपको अपनी मंजिल के काबिल नहीं मानते. safalata हमेशा kabil enshaan इंसान के कदम चूमती है अंधेरे में चलाये तीर हमेशा सही ठिकाने पर नहीं लगते. किसी भी काम को शुरू करने से पहले उसका वर्तमान और भविष्य सोच लेना जरूरी आ.

1.हमेशा सही समय का इंतजार करें.

2.दरिया रखें. 

3.अपने आप लोगे और पत्थर की तरह इतना मजबूत करने अंदर से कोई भी आंधी आए परेशानी आए मुसीबत आए तो आप को तोड़ ना पाए.
2.हार मान लेना | Haar maan lena | to accept defeat استسلم 

आपको क्या लगता है, कामयाबी के रास्ते पर निकली हो वह रास्ता है तीर की तरह सीधा होगा ? यह आप गलत सोच रहे हो भाई, कामयाबी के संघर्ष में पहले - पहले बहुत से कठिनाइयां आऐगी समाज की तो छोड़ो कई बार अपने ही हमारा रास्ता रोक कर खड़े हो जाते ने.


कुछ लोग घर वालों ,बाहर वाले लोगों की बातों में आ जाते हैं और कुछ लोग इस कारण हार मान लेते ने कि 

1.इतना समय हो गया उन्हें संघर्ष करते हुए नाचते हुए.

2.ना कोई सोने का समय.

3.ना खाने का समय.

4.ना कोई आराम करने का समय.

5.ना किसी रिश्तेदार से मिलने जा रहे हैं.

हम तो तंग आ गए, हम से नहीं होगा हमें सफलता कभी मिल सकती.


लेकिन एक बात याद रखना यह सफलता,पहले - पहले तो अपनी उंगलियों पर नांच नांचऐगी। अगर आप  नाच लिए तो आपका बेड़ा पार हो जाएगा नहीं तो हार मान कर उसके आगे घुटने टेक देेंगों.


देखो सफल इंसान वही जो :-

1.अपने साथ - साथ कद करें. मुश्किल घड़ी में उनकी सहायता करें. 

2.समय के साथ खुद को बदलने की हिम्मत रखता है.

3.दूसरी तरफ यह बात हुई सत्य साबित होती है कि हमें आकर धोखा खाकर ठोकरें खाकर धक्के खाकर की आती है.जिंदगी में हमेशा प्रैक्टिकल रहने की कोशिश करें, जल्दी किसी पर भरोसा मत करें, दुनिया बहुत जालिम हर कोई दोस्त भाई नहीं होता और हर कोई दोस्त नहीं होता जहां से भी मिले सीखने को मिलें उसको ग्रहण करें.  


1.अपने खुद के उसूल बनाएं.

2.कोशिश करें ज्यादा से ज्यादा कि आप उन पर हमेशा चलें 

3.हर कंडीशन में अपने उसूलों पर अड़े रहे.

4.वादे की जगह कोशिश में विश्वास रखना.

5.कभी किसी से दोगली बातें मत करना.

6.सच बोलने की हिम्मत रखना.

7.खुद को ऐसा बनाना कि आपकी हर बात में भजन हो.


इन गुणों के चलते लोग आपके दीवाने हो जाएंगे. लेकिन जहां पर हम एक बात कहना चाहेंगें सफलता के पीछे इतना भी पागल मत हो जाना, कि आप अपने बीवी बच्चों को और अपने माता-पिता को कभी  टाइम ही ना दे पाए. ऐसा मत करना बैलेंस बनाकर चलना, आप भी खुश होंगे और आपका जो परिवार है हंसता खेलता वह भी खुश रहेगा.
3.मजबूरियां देखना رؤية الدوافع | सक्ती पाहून

अक्सरआपने लोगों की जुबान से, फिल्मों के डायलॉग में वो चाहे हिंदी फिल्म हो इंग्लिश मूवी लेकिन जहां पर हम पंजाबी फिल्मों की बात नहीं करने वाले. यह डायलॉग हीरो के मुँह से सुना होगा  


" गरीब पैदा होना पाप नहीं 
किंतु गरीबी में घुट घुट कर मर जा 
सबसे बड़ा पाप होगा."गरीब आदमी अक्सर यही सोचेगा कि उसके पास पैसा है नहीं ,जिसकी वजह से वो जिंदगी में  कुछ नहीं कर सकेगा, हम तो मजबूर हैं और एक मिडिल क्लास फैमिली से हैं. लेकिन हम जहां पर आप की सोच पर एक आपसे सवाल पूछना चाहेगें.

आपकी जानकारी के लिए, दुनिया का कोई भी अमीर आदमी उठाकर देख लो गूगल पर जाएं उसका इतिहास चेक करें, पढ़ें उसका पीछे का इतिहास होगा गरीबी और मजबूरी से बड़ा भरा.

उनका नाम नहीं लेना चाहते,आप अच्छी तरह से जानते होंगे,इसमें देखा जाए चाहे  फिल्म सटार को ले लो या फिर किसी बड़े बिजनेसमैन को.


आपको अच्छी तरह से पता होगा ?

1.इंसान बुरे कर्मों से बदनाम हो होगा.

2.बुरी सोच से 

3.अपने घर में 

4.गली 

5.मोहल्ले में 

6.शहर में 

7.गांव में 

8.समाज में 

9.दुनिया में.

अगर आप इस बदनामी से पीछा छुड़ाना चाहते हो ?  

1.तो अच्छे और सफल लोगों की राह पर चलो.

2.उनकी संगत करो 

3.उनके विचार सुनो.

4.उनकी सफलता की कहानियां पढ़ो 

5.वह मत मानना जो उन लोगो किया

6.बल्कि खुद बोलना अपने आप को उस मुकाम से ले आए,


एक दिन वैसे बने, एक बात याद रखना लोग सलाम उसी को करते हैं, लोग पाव उसी के छूते हैं, आशीर्वाद उस इंसान का लेते हैं जो सफल होता है और जो अच्छा होता है जिसके सिर पर महानता का मुटख सजा हो.4.अंधविश्वास. andhvishwas. अंधविश्वास.

इस शब्द को आपने कभी ना कभी तो 

1.आपकी मम्मी से 

2.पापा से 

3.भाई से 

4.बहन 

5.बीवी 

6.बच्चों से 

कभी तो सुनाओ होगा ? चाहे आप एक लड़की हो लड़का हो. दुनिया में चालाक se चालाक ढीठ se ढीठ लोग देखने को मिलेंगे. उनमें से आप एक हो भी सकते हो और नहीं भी.


कुछ लोग ऐसे पाए जाते हैं आंख बंद करके सामने वाले पर भी भरोसा कर लेंगे, जब तक अपनी पूरी स्टोरी सामने वालों को सुना नहीं देते, तब तक दम  नहीं लेंगे, और कुछ लोग इतने चलाक होते आपकी इसी नादानी और आपके से नादान मित्रता का अच्छी तरह से फायदा उठाते हैं.


हमने पहले भी इस आर्टिकल के माध्यम से आपको कहा था कि :-

" हर कोई हाथ मिलाने वाला 
दोस्त नहीं बन जाता"


1.किसी पर भरोसा जो अंधविश्वास करने की बजाय खुद पर भरोसा करना सीखो.

2.हमेशा अपने आप को मोटिवेट करते रहना चाहिए.

3.हमेशा अपने आप को कंप्यूटर जान लैपटॉप मोबाइल टेबलेट जैसे आप उसको Refresh करते हो ना 
उसी तरह अपने रिफ्रेश करे.ऐसे लोगों की संगत से | मंडली से दूर रहे जो नकारात्मक सोच से जुड़े हैं. वह आप तो खुद कुछ कर नहीं सकते और ना ही आपको कुछ करने देंगे, अपने अंदर पड़े चिंगारी को थोड़ी सी हवा दे ताकि उसको आग लग सके.

दूसरी तरफ जितना तुम्हारा गली मोहल्ले में विरोध होगा उतनी तुम सफलता की ओर जाओगे.जैसे घोड़े की लगाम होती हैं.वह किसी और के हाथ में ना देने की बजाय खुद के हाथ में रखें. जो भी निर्णय लेना हो खुद ले,ना कि दूसरे द्वारा दिया गया सुझाव पर चलें.


विचारों की गहराई खुद करें अपने विचारों को ऑडिट खुद करें परेशानी को देखकर ढेर ना हो जाए तुम्हारे सपने :-

1.तुम्हें सोने नहीं देंगे.

2.तुम्हें बैठने नहीं देंगे.

3.तुम्हें खाने नहीं देंगे.

4.तुम्हें पीने नहीं देंगे.

5.बस केवल अपनी उम्मीद को उन तक पहुंचने के लिए चंदा रखना.


ईश्वर को हमेशा याद रखना वह तुम्हारे साथ साया बनकर और कभी तुम्हारे विश्वास बनकर हमेशा तुमसे मिलता रहेगा, वह किसी न किसी रूप में तुम्हारे सामने जरूर खड़ा होगा. वह हमारे दर पर एक भिखारी बन कर खड़ा होगा इसीलिए कहते हैं कि जब कोई कुछ मांगने आए तो उसे खाली हाथ मत भेजना क्या पता वह भगवान है और आपकी प्रतीक्षा ले रही हो.


प्यारे जिंदगी बहुत छोटी सी है. चाहे उसको रो कर जी लो, चाहे हंसकर. जीना तुम्हें पड़ेगा मंजिल तक तुम्हें पहुचना पड़ेगा.एक बात हमेशा याद रखना जुलम के आगे कभी मत चूकना. अपना हाथ कभी मत छोड़ना दूसरों की सहायता करना.


"मित्र चाहे सच के साथ कोई गोवा ना हो
किंतु जीत हमेशा सच्चाई की होगी बोले कुछ समय लगे."


तुम्हारी कामयाबी केवल तुम्हारी कामयाबी नहीं, तुम्हारे परिवार के तुम्हारे मोहल्ले की तुम्हारे शहर और देश की ह. कभी मतलबी / कामचोर मत बनना. हमेशा वही खाना जिस पर तुम्हारा हक ho.

हमारा मकसद आपकी जिंदगी को स्वच्छ और बढ़िया बनाना है. हमारी दुआएं आपके हमेशा साथ रहेगी आप सलामत रहो ईश्वर हमेशा आपको खुश रखे. 


.........


asafalta ki kahani in hindi | asafalta ka tyag  | safal aadmi kaise bane | safalta mantra | safalta kaise paye in hindi | business me kamyab hone ka tarika | kamyab jawan program | kamyab jawan program 2019
kamyab kaise bane in hindi | kamyab kaise bane sandeep maheshwari
kamyab businessman kaise bane | kamyab vyakti kaise bane
 zindagi me kamyab kaise bane | life me kamyab kaise bane | ek kamyab insan kaise bane | how to become successful in life |how to become successful in life without a college | ips on how to become successful in life | how to become successful in life skills | how to become successful in life motivation | how to become successful in life in hindi | how to become successful in life in english |  how to become successful in life in urdu | कामयाब होने के लिए क्या करना चाहिए | जिंदगी में सफल होने के तरीके |
जीवन में सफलता पाने के तरीके | सफल जीवन का रहस्य | कामयाब होने के टोटके सफल व्यक्ति के गुण | सफलता के सूत्र | सफल जीवन के नियम | sacchi baatein in punjabi. 

Sunday, 8 September 2019

यह बातें मन को पत्थर की तरह ठोस बनाएगी

This article protected by Dmca यह लेख Dmca द्वारा संरक्षित है


"तेरे बढ़ते कदम तेरी कामयाबी की निशानी हेैं।"

written by:- team punjabicommentsclub.com

Yeh baatein man ko pathar ki tarah thos banaye

तेरे अंदर की चिंगारी को विशवास believe की हवा देकर जनून के ज्वाला से आगे बढ़, तेरे साकारातमक तूफान के tufan ke आगे नाकरातमकता की आधियां सर झुका देंगी। भले हीं तेरे चलने पर समाज ही गलत सोच galat soch के पत्थर और गढ़े तुझे परेशान करेंगे,तेरा रास्ता दुगर्म बनाएगे, पर तेरी मंजिल teri manjal को तुझे ये और भी गर्द होगा।

तुझे मिलने को तेरी मंजिल तुझ से ज्यादा उतावली होगी | Tujhe milne ko teri manzil tujh se jyada utaavle hogee 

1.अपने ध्यान को केद्रित कर |apne dhyaan ko kendrit kar.

2.अपने आप को कोंदित कर | apne aap ko kendrit kar.

3.अपनी इन्द्रियो को वश में करने की कोशिश कर | apni indriyon ko vash mein karne ki koshish kar.

4. इंतजार मत कर किसी का आकेला चलेगा तो काफिला भी बन जाऐगा। intezar mat kar kisi ka akela chalega to kaafila bhi ban jayega.

इस बात पर खूबसूरत लाइन याद आ गई अरज किया  

" मुदते गुज़री तुझे हमसे बिछडे 
पर तेरी महक आज भी जमाने
को महका रही है।

muddate guzri tujhe ham se bichhade

par teri mahak aaj bhi jamane
ko mahaka rahee hai."तेरे आने का पता कुछ लोगों को kuch logo ko था,पर तेरे जाने की खब़र पूरी दुनियां को khabar puri duniya ko होनी चहिऐ, ये जहां तेरे जाने के सोग में डूबे.


1.कुछ ऐसे करके जाना बाद में भी याद रखें ऐ जमाना

2.वक्त की करद हर कोई करता है कोई ऐसी उदरहारण पेश कर की वक्त तेरी कदर करें.
3.तेरे नाम से नहीं तू तेरे कर्म से पहचाना जाऐगा.


परस्तिथि के अनुसार खुद को बदल हालत के आगे मत झूकना सच और ईशवर के आगे हीं झूकना खुद को भगवान मत समझना 


1.किसी की सहयता करके भूलना सीख।

2.कही से भी मिले ग्यान को ग्रहण कर।


3.गयान को बॉट।


4.अपनी सोच को आज़ाद कर।


5.खुद आज़ादी महसूस कर।


6.लोगों को नाकारमतकता से आजाद करने की कोशिश् कर ।उनको और अपने विचारों से वेदना पैदा कर, किसी मुझराऐ चेहरे को रौनक दे बहार की तरहां और फूलों की तरहां मुस्कारहट दे,ऐ भी एक तरहां की जीत है. सपने देखकर भूल जाने वाले लाखों हैं पर उन्हे पूरा करने वाला तू लाखों में से एक है।" लक्ष्य बडा है तो क्या हुआअकसर चराग अन्धेरे को पर ले आते है।"


तुझे खुद पर भारेसा होगा,तो तेरी बात में दम होगा,लोग डारने वाले को डारते है, जब भी बाहर जाना घर लौंटने से पहले एक काम ऐसा जरूर करना कि घर आकर आईने में अपनी शक्ल देख सको खुद से नज़र मिला सको।


तुम्हे खुशी महसूस हो खुद पर नाज हो,अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए एक ऐसी मिसाल बनना की वो तुम्हे सनमान दे और समाज उन्हे सनमान दे।


1.तू दिन रात एक कर।

2.तू सूरज बना।
3.अपने अन्धोरे में पडे सपनों को रो​शनी दे 
4.आलस त्यौग और साहसी बन, 

आँखो में आँखे डालकर देखनाा सीख गलती, मत देहरा कोई ऐसा काम मत कर जिस से बाद में पछताना पडे।

"अक्सर मर जाते हैं मेहनत पर हॅसने वालेपर उन्हें क्यां पता कि हकीकत पहले एकमजाक ही होती है।"

aksar mar jaate hain mehanat par hasne vaalepar unhe kya pata ki hakeekat pahale ekmajaak hee hotee hai"
तुझे लोगों से कोई बदला नहीं लेना koye badla nahi lena बदला लेना है.तो उनकी नाकरा सोच से जिसके कारण उनका व्यहार घटिया और नाकरातमक nakartmak हो गया है।

तेरी मेहनत teri mehnat पर जमी हुई धुल को तेरी महेनत hard work की बारिश का पानी ही साफ कर सकोगे,तेरी बातों मे सचाई का वजन होगा,तो तेरा नाम होगा तू जीतने के लिए लड़ना पर हार ही खूद भी करना।


क्योंकि because हारने का जिगरा harne ka jigra हर किसी के पास नही होता, सभी जीतने की इच्छा रखते है महान वहीं जो हार कर भी जीत जाऐ,लोग तेरी मेैं से नही दिल से इज्जत करें।

"बूरी संगत और गलत विचारों से बचने कीकोशिश करना आज चराग हो तुम सूरज
बनने की कोशिश करना.


buri sangat aur galat vicharo se bachane ki
koshish karana aaj charaag ho tum sooraj
banane kee koshish karana"


---------------------------------


Please like our Social Networking Page.

https://www.facebook.com/PUNJABICOMMENTSCULB 

sachi baatein in images hindi | sachi baatein status in hindi | punjabi comments | sharechat punjabi | सच्ची बातें quates | achi baatein image |

Wednesday, 14 August 2019

तेरे दूर हो जाने के बाद पता चला की comments in punjabi

This article/topic protected by DMCA | यह लेख / विषय DMCA द्वारा संरक्षित है


प्यार [ pyar ] 💕हर किसी को होता है कोई ऐसा नही है जिसको कभी प्यार ना हुआ हो आप मानो जा ना मानों हर किसी को होता है. प्यार किसी का सफल [ safal ]  हो जाता है और किसी का प्यार असफल [ asafal ] होता है।


कहते है जब किसी को किसी लड़की से प्यार होता है. तो वो उस लड़की के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार होता है। प्यार मे गरीबी और अमीरी नही देखी जाती और ना ही रंग रूप देखा जाता है ये तो बस दो दिलों का मेल [ do dilo ka milan ] होता है जो बिना सोचे समझे पल भर में हो जाता है।


यहां आपके lover के लिए कुछ शायरी की दो लाईने [ 2 line shayari ] लिख कर आपकी सेवा में पेश की है उम्मीद [ umeed ] है की आपको पसंद आऐगी।

 punjabi chutkule in punjabi language | sachi baate fb | सबसे दर्द भरी गजल
punjabicommentsclub.com


1.Tere jane ke baad pata chala 
 ke kisi ko khone ka gham kya hota hain.


तेरे जाने के बाद पता चला की
किसी के जाने का गम क्या होता हैं।


2.Pyar ke do pal hi tou 
 maange the timse ae yaar.


प्यार के दो पल ही तो मांगे थे 
तुम से ऐ यार।


3.Use dolat ka nasha tha 
mujhe pyar ka nasha tha
wo sab kuch khareed sakti thi
magar mai wafa bhi na khreed paya.


उसे दौलत का नशा था 
मुझे प्यार का नशा था
वो सब कुछ खरीद सकती थी 
मगर मैं वफ़ा भी न खरीद पाए.4.Bohat mushkil hai pyar ki gehrai 
se wapis aana,chale tou jate hai
log par umar gujar jati hai 
wapis aate aate.


बुहत मुश्किल है प्यार की गहराई से वापिस आना,चले तो जाते है लोग पर उम्र गुजर जाती है
वापिस आते आते.
5.koi samaye tha meri aawaz ka 
jawaab aata tha.magar aaj kal meri aawaz 
khali wapis aa jati hai
in paharon se tak rakar.


कोई समाये था मेरी आवाज़ का 
जवाब आता था.मगर आज कल मेरी आवाज़ 
खली वापिस आ जाती है
इन पहाड़ों से तक टाराकर.
6.Main ne jab jab tujhe yaad kia
tab tab meri aankh nam hui.

मैं ने जब - जब तुझे याद किया 
तब - तब मेरी आँख नम हुई.7.Mere sath chalte chalte kab 
usane raasta badal liya 
pata hi nahi chala.


मेरे साथ चलते - चलते कब 
उसने रास्ता बदल लिया 
पता ही नहीं चला.8.Waqat ke agosh me sab dafan ho gaya 
uski yaden uska pyar mera qafan ho gaya.


वक्त के आगोश में सब दफ़न हो गया 
उसकी यादें उसका प्यार मेरा कफ़न हो गया.9.Hamne kante bankar unka sath nibhya
par wo phool bakar bhi gair ho gaye.


हमने कांटे बनकर उनके साथ निभाया 
पर वो फूल बनकर भी ग़ैर हो गए.10.Muskurahat ke badale jo ansu de gaye 
mai aksar dunia se chipane ki koshish karta hu.


मुस्कुराहट के बदले जो आंसू दे गए
मैं अक्सर दुनिया से छिपाने की 
कोशिश करता हु .

---------------------------------

प्रिय मित्रों आपको हमारे दुबारा लिखी यह रचना [ rachna ] कैसी लगी हमें आप के जवाब का इंतजार रहेगा और अगर आपको अच्छी [ Achi ] लगी तो हम आपसे बनेती करते है की एक comments जरूर करें दिल को खुशी होती है और आपके दुबारा किऐ comments हमको और अच्छा लिखने की ताकत देते है। 

----------------------- 

Please like our Social Networking Page.


comments in punjabi | punjabi status sardari | punjabi chutkule in punjabi language | sachi baate fb | सबसे दर्द भरी गजल | sachchi baatein in hindi images tere jane ke baad  punjabicommentsclub